The News15

अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर इकाई ने एनपीसीएल के उच्च अधिकारियों से की बैठक

Spread the love

बैठक में एचपीसीएल की ओर से सारनाथ गांगुली एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में क्षेत्र के किसानों के बिजली के बिल व बिजली चोरी के मुकदमो पर वार्तालाप हुई। किसान सभा की ओर से मांग रखी कि बिजली के बड़ा चढ़ा कर भेजे गए बिलों को खत्म किया जाए। ग्रामीण एवं किसानों को पीड़ित करने के मकसद से दर्द किए गए चोरी के सभी मुकदमे वापस लिए जाएं। वार्ता के अंत में एनपीसीएल के अधिकारियों ने किसान सभा को आस्वस्त किया कि जल्द से जल्द किसानो की सभी परेशानियों का हल किया जाएगा इस मौके पर वीर सिंह नागर बादलपुर ने कहा कि 27 मार्च 2024 धरने स्टार्ट होने से आज तक एनपीसीएल में किसानों की सुनवाई नहीं की है इस बीच किए गए चोरी के मुकदमे सभी निरस्त किए जाएं। महासचिव जगबीर नंबरदार ने कहा कि यदि जल्द से जल्द किसानो की परेशानियों का हल नहीं किया गया तो किसान सभा जल्द ही एनपीसीएल पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर अशोक भाटी बिरौंडा, मोनू मुखिया सैनी, प्रशांत भाटी पाली, निशांत रावल घोड़ी, सुधीर रावल, सचिन भाटी चोगानपुर, सुदेश सुनपूरा, कूड़े सिंह, बाबा संतराम, श्याम सिंह प्रधान पाली आदि सभी साथी मौजूद रहे। भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, अध्यक्ष, अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुद्ध नगर