आलिया भी मजबूर हो जाएंगी इस ‘लिटिल गंगू’ की तारीफ करने के लिए

लिटिल गंगू

द न्यूज़ 15
मुंबई। फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी‘ जिसमे आलिया भट्ट लीड रोल में है, 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। एक तरफ फिल्म का प्रमोशन खूब जोर-शोर से चल रहा है वहीं दूसरी तरफ अब बच्चियां भी आलिया भट्ट की फिल्म के सीन्स को कॉपी करके अपनी एक्टिंग का हुनर सोशल मीडिया पर दिखा रही हैं। छोटी बच्चियां सफेद साड़ी और लंबी चोटी बनाकर आलिया भट्ट की फिल्म के सीन कॉपी कर रही हैं और इन बच्चियों के वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहे हैं।
जहां कियारा खन्ना नाम की बच्ची के वीडियो को उसकी मां ने इंटरनेट पर शेयर किया है वहीं एक और बच्ची का वीडियो भी जमकर शेयर किया जा रहा है। इन दोनों ही बच्चियों ने फिल्म के ट्रेलर में दिखाए गए सीन को इतनी खूबसूरती से कॉपी किया है कि शायद आलिया भट्ट भी इनकी तारीफ करने से नहीं चुकेंगी। फिल्म की बात करें तो कोविड के चलते फिल्म पोस्टपोन कर दी गई थी, लेकिन अब 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *