Site icon

यूक्रेन जा रहा एअर इंडिया का विमान वापस बुलाया गया, कीव स्थित भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली से विमान के रवाना होने के बाद यूक्रेन के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार सुबह देश का हवाई क्षेत्र अंसैन्य विमान परिचालन के लिए बंद करने की घोषणा की थी 

द न्यूज 15 
नई दिल्ली।  रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बीच भारतीय नागरिकों को वहां से लाने के लिए बृहस्पतिवार को रवाना हुआ एअर इंडिया का विमान वापस दिल्ली लौट रहा है। एयर लाइन के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी है। वहीं भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली से विमान के रवाना होने के बाद यूक्रेन के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार सुबह देश का हवाई क्षेत्र अंसैन्य विमान परिचालन के लिए बंद करने की घोषणा की थी।
यूक्रेन ने अधिकारियों ने एक एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमेन)जारी किया। अधिकारियों ने बताया कि एअर इंडिया और केन्द्र सरकार ने इसके बाद विमान को वापस दिल्ली बुलाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि इसके बाद विमान ने दिल्ली वापसी के लिए ईरान के हवाई क्षेत्र को चुना।
एयर लाइन के प्रवक्ता ने बताया कि एअर इंडिया उड़ान संख्या 1947 वापस आ रही है क्योंकि कीव ने एनओटीएएम जारी कर दिया है। विमान ने सुबह साढ़े सात बजे इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से कीव के लिए उड़ान भरी थी। इसबीच कीव से उड़ान भरकर यूक्रेन इंटरनेशनल एयर लाइंस का एक विमान सुबह 7.45 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचा।
भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी : वहीं यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद कीव में भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के मुताबिक वर्तमान में यूक्रेन में हालात बहुत अनिश्चित हैं, आप जहां भी हैं कृपया शांति बनाए रखें और सुरक्षित बने रहें, अपने घरों में, हॉस्टल्स में, आवासों या ट्रांजिट में।

Exit mobile version