नीलामी निरस्त करने को रा० वि० एसोसिएशन ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन
द न्यूज फिफ्टीन ब्यूरो
बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकसभा चुनाव 2024 के ब्रांड एंबेसडर एम आर पाशा ने एडीएम प्रशासन बिजनौर को पत्र देते हुए बताया कि जनपद नगर के नगर पालिका प्रांगण के बराबर में एक एजाज अली हाल दो मंजिला भवन का निर्माण वर्ष 1934 में किया गया था। इस भवन निर्माण में तत्कालीन एक ईमानदार जिला अधिकारी एजाज अली की प्रेरणा से हुआ था। तत्कालीन डीएम साहब ने इन भवन निर्माण में 1750 रुपए का दान भी दिया था। इसके अलावा जिला बोर्ड ने भी 1000 रुपये का दान दिया था। इसके बाद प्रेरित होकर जनपद के प्रमुख समाजसेवियो, जमींदारों, ने भी चंदे की रकम से एजाज अली हॉल का निर्माण कराया था। इस भवन की जमीन का जिला पंचायत के नाम राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है। इस भवन में चंदा देने वालों के नाम दो पत्थर भी आज भी लगे हुए हैं। नगर पालिका ने इस भवन के निर्माण में कोई रकम नहीं खर्च की थी। एजाज अली हाल ऐतिहासिक पौराणिक निशानी है। इस भवन में जनपद के लोगों की यादें जुड़ी हैं। इस पर नगर पालिका बिजनौर को तोड़ने का कोई हक नहीं है। नगर पालिका द्वारा इस भवन को मूल्यांकन समिति से बिना जांच के नीलामी करा दी गई है। साथ ही नीलामी में मिली भगत कर कम पैसे में ठेका छोड़ा गया। इस संबंध में नीलामी निरस्त कर इस धरोहर को संजोए जाए। राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने कहा कि वरना हमारा संगठन राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन धरना प्रदर्शन तथा जिला बिजनौर के समस्त रोड जाम करने पर मजबूर होगा। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।
Leave a Reply