बिट्टू कुमार
पश्चिम चंपारण/बेतिया। आत्मा योजना अंतर्गत कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के द्वारा बिहार राज्य से बाहर प्रशिक्षण परिभ्रमण मद से 28-08-2024 से लेकर 01-08- 2024 तक बेतिया पश्चिम चम्पारण के कृषि पदाधिकारी प्रवीन कुमार राय सह परियोजना निदेशक आत्मा एवं पूजा राय उप परियोजना निदेशक आत्मा पश्चिम चम्पारण के द्वारा हरी झंडी दिखाकर बस को पांच दिवसीय शुष्क बागवानी एवं प्राकृतिक खेती विषय पर इंदिरा गांधी प्रबंधन संस्थान राजाजी पुरम लखनऊ के लिए रवाना किया गया। वहीं कृषि पदाधिकारी ने बताया कि पश्चिम चंपारण के सभी 18 प्रखंडों से प्रशिक्षण परिभ्रमण कार्यक्रम हेतु प्रतिभागी किसानों ने भाग लिया हैं। शुष्क बागवानी एवं प्राकृतिक खेती विषय पर 50 किसानों का 5 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में नौतन, बैरिया, जोगापट्टी, नरकटियागंज, मधुबनी, बगहा, मैनाटांड़, गौनाहा, चनपटिया, पिरासी, रामनगर, भीतहा, ठकराहा सिकटा, लौरिया, आदि सभी प्रखंडों से किसानों को भाग लेने हेतु भेजा जा रहा हैं।
कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार राय ने पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु हरी झंडी दिखाकर बस को किया रवाना
![](https://www.thenews15.in/wp-content/uploads/2024/08/WhatsApp-Image-2024-08-27-at-7.40.42-PM-1024x770.jpeg)