कृषि ज्ञान वाहन को हरी झंडी दिखा किया गया रवाना
समस्तीपुर पूसा डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में कृषि ज्ञान वाहन को कुलपति डॉ पी एस पांडेय एवं उपमहानिदेशक इंजीनियरिंग डा एसएन झा की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। डा पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा फंडेड चतुर्थ कृषि रोड मैप के तहत पूरे बिहार के लिए चार वाहन दिया गया है। जिसमें पहला वाहन केंद्रीय कृषि विश्वविधालय पूसा को, दूसरा बिहार कृषि विश्वविधालय सबौर, तीसरा वहां बासु को, एवं चौथा वाहन बामेती पटना को उपलब्ध कराया गया है। कृषि ज्ञान वाहन बिहार के किसानों और पशुपालकों के लिए काफी फायदेमंद है। यह उनके घर तक जायेगी और उन्हें कृषि से संबंधित विभिन्न वैज्ञानिक जानकारी फिल्म के माध्यम से दिखायेगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आधुनिक तकनीकी सजोसज्जा से लैश वाहन में पशु चिकित्सा सेवाएं से संबंधित सभी उपकरणों को भी उपलब्ध कराया गया है। वाहन में पशुओं के खून जांच तथा मल मूत्र जांच के उपकरण भी है जिससे कि उनके घर पर तत्काल ही जांच कर रिपोर्ट दे दिया जाएगा। इसके साथ ही इस वाहन में पशुओं के अल्ट्रासाउंड मशीन को भी रखा गया है, जिन पशुपालकों को अल्ट्रासाउंड कराने की जरूरत होगी उनके घर पर ही जाकर मशीन सभी जांच कर देगी। इस रथ को फिलहाल समस्तीपुर और आस पास के गांव में चलाया जाएगा।खासतौर से इस वाहन में जीपीएस सिस्टम के अलावे बीओडी इंक्यूवेटर, इंसैक्ट ट्रैप, एनालाइजर, फ्रिज, रक्त विश्लेषक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, मिट्टी जांच के सभी व्यवस्था भी लगा है जिससे कि यह जहां भी जायेगा उसकी ट्रेकिंग की जा सकेगी। फिलहाल बिहार के समस्तीपुर, वैशाली, सारण, सिवान, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चंपारण, सीतामढ़ी, दरभंगा मुजफ्फरपुर, शिवहर, बेगूसराय केवीके के सहयोग से किसानों के खेत एवं गांव व घर तक पहुंचकर चलेगी। कार्यक्रम के दौरान पूर्व कुलपति डॉ जी त्रिवेदी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रसार शिक्षा निदेशालय की ओर से किया गया था। मौके पर कुल सचिव डा मृत्युंजय कुमार, सूचना पदाधिकारी डा कुमार राज्यवर्धन, कृषि ज्ञान वाहन के नोडल पदाधिकारी सह वैज्ञानिक डा विनिता सतपति, डा अनुपमा कुमारी आदि मौजूद थे