पिता के देहांत के बाद से भय और संकोच के मारे बात नहीं कर पाया, मां के दर्शन करने जरूर जाऊंगा : योगी 

0
164
Spread the love

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि 2017 में जो-जो वादे किए थे, सबको पूरा किया। अब 2022 में किए गए वादों को डबल इंजन की सरकार पूरा करेगी

द न्यूज 15 
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में आज आखिरी और सातवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। रविवार को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक समाचार चैनल को इंटरव्यू दिया। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अपनी मां को भी याद किया। इंटरव्यू में एंकर ने पूछा कि आप अपनी मां से भी कभी बात करते हैं? इसके जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ने मेरी मां से 2 सालों से बात नहीं हुई है, लेकिन इलेक्शन के बाद मिलने जरूर जाऊंगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, “2 साल पहले मेरे पिताजी का निधन हुआ था। उसके बाद मैं जा नहीं पाया था। मैं तब से भय के मारे भी और संकोच के मारे बात नहीं कर पाया। मैं आज जो कुछ भी हूं कि मां की कृपा की वजह से ही हूं। बचपन में मेरी पहली शिक्षक मेरी मां ही थी। अक्षर का ज्ञान उन्होंने ही मुझे दिया है। मेरी मां को प्रसन्नता इस बात से होती होगी जब वह देखती होंगी कि मैं उत्तर प्रदेश की लाखों मांओं के जीवन में परिवर्तन का कारण बन रहा हूं।” सीएम योगी अपनी मां के बारे में बात करते हुए भावुक हो गए।
सीएम योगी ने आगे कहा कि, “हमने 2017 में लोक कल्याण संकल्प पत्र जारी किया था। उसमें जो एक-एक वादे किए गए थे ,उन सब को पूरा किया। संकल्प वही जिसका कोई विकल्प नहीं और उसको भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार ने पूरा किया। पूरी पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ लागू किया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार एक बार फिर से आयेगी और हमने लोक कल्याण संकल्प पत्र पहले ही जारी कर दिया है। उसमें किए एक-एक वादे को पूरी प्रतिबद्धता के साथ सरकार पूरा करेगी।”
डिंपल यादव के भगवा वाले बयान पर सीएम योगी ने एक अन्य इंटरव्यू में कहा कि यह सब संगत का असर है। उनकी पार्टी को और उनकी पार्टी के अध्यक्ष को देश के संतो से माफी मांगनी चाहिए। सीएम योगी ने आगे कहा कि, “मैंने आजमगढ़ और गाजीपुर के लोगों से संवाद किया। मैंने पूछा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के बनने के बाद कोई परिवर्तन आया है? गाजीपुर के लोगों ने बताया कि अब हम गाजीपुर से लखनऊ 3, सवा 3 घंटे में पहुंच जा रहे हैं और आजमगढ़ से लखनऊ ढाई घंटे में पहुंच जा रहे हैं। एक्सप्रेसवे से दूरी कम हुई है और दूसरा औद्योगिक क्लस्टर को बढ़ावा मिलेगा, जिससे इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित होगा और अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी।”
वहीं मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के बयान पर सीएम योगी ने कहा कि, “ये जो धमकीबाज है, इनकी दाल कहीं नहीं गलने वाली है और ये अपनी हार से बौखलाए हुए हैं। अपनी हार को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने जिन माफियाओं को, धमकीबाजों को टिकट दिया है, जनता इनकी असलियत को जानती है इसलिए इनको ठुकरा रही है। यह बौखलाए हुए हैं लेकिन चिंता की बात नहीं है, क्योंकि मऊ, गाजीपुर, जौनपुर और आजमगढ़ में भी भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी भारी मतों से जीतेंगे।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here