The News15

मक्का अनुसंधान प्रक्षेत्र का निरीक्षण कर कुलपति ने दिया कई आवश्यक दिशा निर्देश 

Spread the love

समस्तीपुर पूसा डॉ राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में मक्का प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ पीएस पांडेय ने इस अवसर पर पूसा प्रक्षेत्र में लगाया गये मक्का अनुसंधान से जुड़े विभिन्न प्रभेदो का निरीक्षण किया और उसके विषय में उचित दिशा निर्देश दिए। मक्का के एक प्रभेद जो विश्वविद्यालय पशुओं के चारे के रूप में विकसित किया जा रहा है उस विषय पर विशेष रूप से चर्चा की गई। जिसमें निदेशक अनुसंधान डॉ अनिल कुमार सिंह, कुलसचिव डा मृत्युंजय कुमार, निदेशक शिक्षा डा उमाकांत बेहरा तथा अन्य वैज्ञानिकों ने इस प्रभेद को लेकर विचार व्यक्त किए। विश्वविद्यालय इस प्रभेद को आने वाले अनुसंधान परिषद की बैठक में प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहा है। इस प्रभेद को विकसित करने में मक्का वैज्ञानिक डॉ मृत्युंजय कुमार की मुख्य भूमिका है। प्रक्षेत्र दिवस के दौरान डॉ सीके झा, डा नीलांजय कुमार, सूचना पदाधिकारी डॉ कुमार राज्यवर्धन, प्रशांत कुमार मौर्य, दीपक कुमार, विकास कुमार सिंह, दीपक कुमार साह, कन्हैया कुमार कश्यप, शिवानी रंजन, सुमित, अभिषेक कुमार, दिव्यज्योतिनाथ, गोविंद विश्वकर्मा समेत विभिन्न वैज्ञानिक पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।