छत्तीसगढ़ के बाद बिहार में भी नक्सली धमक!

0
34
Spread the love

-औरंगाबाद में जेसीबी को फूंका
-सीआरपीएफ कैंप तक बनाई जा रही थी सड़क

 पटना/औरंगाबाद। छत्तीसगढ़ के बाद बिहार में नक्सली धमक देखने को मिली। औरंगाबाद में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। मदनपुर के चिलमी गांव में नक्सलियों ने देर रात जेसीबी को आग के हवाले कर दिया। ठेकेदार को धमकी भी दी गई। लंगूराही सीआरपीएफ कैंप तक सड़क निर्माण का काम चल रहा था। करीब दो बजे नक्सली पहुंचे और तीनों ड्राइवरों को कमरे में बंद कर दिया। नक्सलियों ने तीन पोस्टर भी छोड़े। पोस्टर में ‘लाल सलाम’ और चेतावनी लिखी है। पोस्टर में सड़क निर्माण योजनाओं की आलोचना की गई है। इस घटना से इलाके में दहशत है। पुलिस इसे असामाजिक तत्वों की कारस्तानी बता रही है। एसपी अंबरीश राहुल, एसडीपीओ अमित कुमार और मदनपुर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया।
मदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिलमी गांव के पास एक बड़ी घटना घटी है। देर रात नक्सली वहां पहुंचे, जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था। नक्सलियों ने जेसीबी में आग लगा दी। साथ ही ठेकेदार को धमकी भी दी। इस घटना से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है। लेकिन इसे नक्सली घटना मानने से इनकार कर दिया है।
घटनास्थल पर तीन पोस्टर मिले हैं। इन पोस्टरों पर ‘लाल सलाम’ लिखा हुआ है। साथ ही चेतावनी भरे संदेश भी लिखे हैं। पोस्टरों में सड़क निर्माण योजना और उससे जुड़ी अन्य योजनाओं की आलोचना की गई है। नक्सलियों का कहना है कि ये योजनाएं सिर्फ कागजों तक सीमित हैं। इनसे गरीब मजदूरों का कोई भला नहीं होता। पोस्टरों में लिखा है, ‘पूंजीवादी योजना के लिए जल, जमीन, जंगल का दोहन करना बंद करें।’ साथ ही, ‘माफिया और दलाल के गठन गठजोड़ सरकार मुर्दाबाद’ भी लिखा है। नक्सलियों ने आगे लिखा है, ‘यह योजनाएं केवल पूंजीवादियों और माफियाओं के लिए हैं।’
चिलमी गांव के पास लंगूराही सीआरपीएफ कैंप तक सड़क निर्माण का काम चल रहा था। इस काम में जेसीबी का इस्तेमाल हो रहा था। नक्सलियों ने इसी जेसीबी को निशाना बनाया। चिलमी गांव अति नक्सल प्रभावित इलाका है। देर रात नक्सली पहुंचे और उन्होंने वहां काम कर रहे तीनों ड्राइवरों को अपने कब्जे में ले लिया। उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद जेसीबी में आग लगा दी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। एसपी अंबरीश राहुल, एसडीपीओ अमित कुमार और मदनपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हालांकि, एसपी ने इसे नक्सली घटना मानने से इनकार किया है। उनका कहना है कि यह असामाजिक तत्वों का काम है। लेकिन पोस्टर और घटना के तरीके से नक्सली गतिविधि की आशंका जताई जा रही है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here