Site icon

आखिरकार RLD चीफ Jayant Chaudhary ने नहीं ही किया मतदान, समय से मथुरा नहीं पहुंच सके | The News15

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के पहले चरण के लिए आज जमकर वोटिंग हुई. मगर चुनावी व्यस्तता के चलते आरएलडी चीफ जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) आखिरकार मतदान नहीं ही कर पाए. बताया जा रहा है कि बिजनौर में रैली के चलते जयंत (Jayant Chaudhary News) समय पर मथुरा नहीं पहुंच सके और इस तरह से वह वोट नहीं डाल पाए. इससे पहले खबर थी कि भाजपा के हमलों के बाद वह वोट डालने जाएंगे, मगर शाम 6 बजे तक वह मतदान स्थल पर नहीं पहुंच पाए थे. #UPElection2022 #JayantChaudhary #UttarPradesh

Exit mobile version