Site icon The News15

नेहा सिंह राठौर को गायिका देवी की निगेटिविटी फ़ैलाने से बचने की सलाह 

नेहा सिंह राठौर

द न्यूज 15 
नई दिल्ली/पटना। बिहार की लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ‘UP में का बा-1’ और ‘UP में का बा-2’ गाया है। अब ‘UP में का बा-3’ गाने वाली हैं। नेहा पॉलिटिकल सटायर लिखने और गाने के लिए फेमस रही हैं। उन्होंने इससे पहले ‘बिहार में का बा’ भी गाया था। इन सब गीतों पर अब नेहा को भोजपुरी की जानी मानी गायिका देवी ने अपनी सलाह दी है।
देवी ने कहा है, ‘उनका गीत वायरल हो रहा है। मैंने देखा कि वे फेसबुक लाइव पर रो-रोकर कह रही हैं कि लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं। समस्याओं को उजागर करना कहीं से भी गलत नहीं है। मैं भी बिहार की रहने वाली हूं और बिहार की समस्याओं पर मैं भी कहती रहती हूं कि और ज्यादा डेवलपमेंट होने की जरूरत है, लेकिन यह कहना ठीक नहीं है कि ‘UP में का बा’ या ‘बिहार में का बा’।’
उन्होंने ने कहा, ‘मैं नेहा सिंह राठौर से कहना चाहती हूं कि आपमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है। कम समय में आपने काफी बेहतर किया है। इस सिलसिला को बढ़ाते रहना चाहिए, लेकिन मैं कभी नहीं कह सकती हूं कि ‘UP में का बा’ या ‘बिहार में का बा’। UP और बिहार में काफी कुछ अच्छा है।’
देवी ने नसीहत देते हुए कहा है, ‘बहुत ज्यादा निगेटिविटी फैलाने की बजाय मुख्य बातें ही कहनी चाहिए। सिर्फ निगेटिविटी फैलाने से लोगों को हर्ट होगा।

Exit mobile version