अधिकारी टीम भावना से करे कार्य, विकास कार्यो की गति को करें तेज, अगर को अड़चन आती है तो तुरंत करें सूचित: हरविंद्र कल्याण
जनता का विकास करवाना प्रमुख दायित्व,बजट की नही रहेगी कोई कमी : हरविंद्र कल्याण
करनाल (विसु)। घरौंडा के विधायक एवं हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने कहा की प्रशासनिक अधिकारी सरकार के आंख और कान होते है,ऐसे में सभी विभागों के अधिकारी टीम भावना से कार्य करें तथा विकास कार्यो में तेजी लाए,अगर कहीं अड़चन आती है तो इसकी सूचना तुरंत दें । घरौंडा हलके का विकास करवाना उनका प्रमुख दायित्व है,विकास कार्यों के लिए बजट की कोई कमी नहीं रहने नहीं दी जाएगी।
हरविंद्र कल्याण सोमवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में धन्यवादी दौरे के दौरान उपस्थित अधिकारी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहले भी घरौंडा क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास कार्य करवाया गया है और बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को लाया गया है लेकिन अब इन 5 वर्षों के दौरान पिछले वर्षों की कमी को दूर किया जाएगा रह गई है, इसके लिए अधिकारियों का का सहयोग जरूरी है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के क्षेत्र के अंतर्गत जो विकास कार्य चल रहे हैं उन्हें तेज गति से पूरा करवाए तथा नए विकास कार्यों के प्रपोजल तैयार करें।
उन्होंने कहा कि अधिकारी अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यों के साथ-साथ जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दें और फीडबैक तथा समस्या के समाधान के लिए अपना सुझाव भी दे ताकि चंडीगढ़ मुख्यालय से उनका समाधान करवाया जा सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड ,जिला परिषद के माध्यम से बनाए जाने वाले सडक़ों की मरम्मत व नई सडक़ों की स्थिति के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से पेयजल की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली और कहां की जहां भी पीने के पानी की कोई समस्या है तो उसका समाधान करवाए और जहां पानी के ट्यूबल की जरूरत है इस बारे भी अवगत कराया जाए ताकि सरकार से बजट उपलब्ध करवाया जा सकें।
नशा एक गंभीर समस्या, इस पर प्रशासन को सख्ती बरतने की जरूरत।
हरविंद्र कल्याण ने कहा कि नशा एक गंभीर समस्या है इस पर प्रशासन को सख्ती बरतने की जरूरत है । इसके साथ-साथ लोगों का सहयोग भी जरूरी है । उन्होंने कहा कि नशा तस्करी करने वालों की सूचना प्रशासन को दें उसका नाम गुप्त रखा जाएगा, ताकि नशे जैसी बुराई को रोका जा सके।