जिला में सुशासन सप्ताह मनाते हुए हर गांव में सुनी जाएंगीं समस्याएं
करनाल (विसु)। उपायुक्त उत्तम सिंह ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार 19 दिसंबर से 24 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाते हुए ‘प्रशासन गांव की ओर’ विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी जिला के प्रत्येक गांव को कवर करेंगे और लोगों की समस्याओं को सुनेंगे। इन समस्याओं के निपटान के लिए जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि सरकार द्वारा जनहित में चलाई गई योजनाओं का लाभ समय पर मिले और जनता की समस्याओं का निपटान भी तय समय में हो। इस अभियान को सफल बनाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। गांवों में जन प्रतिनिधि, खंड विकास एवं पंचायत विभाग तथा राजस्व विभाग के साथ-साथ अन्य विभाग भी आमजन के बीच पहुंचकर समस्याएं सुनेंगे और मौके पर इन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे। इन समस्याओं का पूरा रिकॉर्ड जिला स्तर पर भी एकत्रित किया जाएगा, इसके लिए जिला परिषद के सीईओ गौरव कुमार को निर्देश दिए गए हैं।