-गोरौल में एक नर्सिंग होम सील
वैशाली | मोहन कुमार सुधांशु
वैशाली जिले के गोरौल थाना क्षेत्र के हरशेर गांव में संचालित एक अवैध नर्सिंग होम को मंगलवार को प्रशासन द्वारा सील कर दिया गया। प्रशासन को शिकायत मिली थी कि यह नर्सिंग होम गैर-कानूनी ढंग से संचालित हो रहा था और कई अनियमितताएँ बरती जा रही थीं। इसके बाद बीडीओ, चिकित्सा पदाधिकारी और थाना अध्यक्ष की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की।
बिना कागजात चल रहे नर्सिंग होम पर होगी सख्त कार्रवाई:
बीडीओ उदय कुमार ने बताया कि गोरौल और आसपास के क्षेत्रों में कई नर्सिंग होम बिना लाइसेंस और जरूरी कागजात के संचालित हो रहे हैं। इनकी पहचान की जा रही है और मानकों की जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
मंगलवार को मेडिप्लस नर्सिंग होम की जांच की गई, जिसमें दर्जनों खामियां पाई गईं। इसके बाद नर्सिंग होम को सील कर संचालक से कागजात जमा करने को कहा गया। यदि कागजात संतोषजनक नहीं मिले, तो एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
झोलाछाप डॉक्टरों पर भी होगी सख्त कार्रवाई:
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि लोगों की जान से खेलने का किसी को अधिकार नहीं है। कई झोलाछाप डॉक्टर बिना डिग्री और प्रमाण पत्र के मरीजों का इलाज कर रहे हैं। प्रशासन ऐसे फर्जी डॉक्टरों पर भी सख्त कार्रवाई करेगा।
अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने कहा कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। बिना कागजात वाले नर्सिंग होम को सील कर प्राथमिक दर्ज की जाएगी।
प्रशासन की सख्ती से हड़कंप:
इस अभियान से अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम और झोलाछाप डॉक्टरों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने सख्त संदेश दिया है कि जो भी बिना मानकों के अस्पताल चला रहा है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।