Site icon

अवैध नर्सिंग होम पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, 15 सील, एफआईआर दर्ज

मुजफ्फरपुर। जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर प्रशासनिक टीम ने एसकेएमसीएच के निकट संचालित 17 अवैध नर्सिंग होम पर छापेमारी की। जांच में मानकों का उल्लंघन पाए जाने पर 15 नर्सिंग होम को सील कर दिया गया, जबकि दो में मरीजों की उपस्थिति के कारण तत्काल कार्रवाई टाल दी गई।

टीम में शामिल एसडीओ पूर्वी, सिविल सर्जन, पुलिस प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बिहार क्लिनिकल एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत सभी दस्तावेजों और संसाधनों की जांच की। तय मानकों पर खरा न उतरने के कारण अहियापुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

डीएम का सख्त संदेश:

जिलाधिकारी ने जिले में संचालित अन्य अवैध नर्सिंग होम की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है ताकि सतत निगरानी रखी जा सके। साथ ही, उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारियों को नियमित जांच करने एवं उल्लंघनकर्ताओं पर कठोर कार्रवाई करने का आदेश दिया।

सख्त चेतावनी:

डीएम ने स्पष्ट किया कि जनता की जिंदगी से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे ऐसे अवैध नर्सिंग होम से सतर्क रहें और प्रशासन को सूचना देकर सहयोग करें।

Exit mobile version