The News15

Patna के ADM की तस्‍वीरों पर प्रशासन सख्‍त, DM ने दो दिनों में मांगी जांच रिपोर्ट

Spread the love

नौकरी की मांग को लेकर राज्य के कोने-कोने से पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों पर सोमवार को एडीएम ने लाठीचार्ज कर दिया। स्थिति उस समय तनावपूर्ण हो गई, जब वे स्वयं लाठी लेकर किसी अंग्रेज अफसर की तरह एक अभ्यर्थी पर टूट पड़े, जिसके हाथों में तिरंगा था। वायरल वीडियो फुटेज में साफ दिख रहा है कि वे तिरंगे पर ही लाठी बरसाने लगे और उस अभ्यर्थी ने उसे नीचे नहीं गिरने दिया। वहीं पास खड़े पुलिस के जवान की नजर इस पर पड़ी तो उसने उस अभ्‍यर्थी के हाथ से सम्मान के साथ तिरंगा ले लिया, ताकि उस पर लाठी नहीं पड़े। इस घटना की जानकारी जैसे ही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मिली वे एक्शन में आ गए। उन्होंने इसकी जांच के लिए तत्काल दो सदस्यीय समिति का गठन करते हुए किसी भी दोषी पर कड़ी कार्रवाई की बात कही। इधर डीएम ने भी मामले में रिपोर्ट मांगी है।