राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में आदित्य मधुकर रहे टॉपर, जिले को दिलाया पहला स्थान

0
4
Spread the love

2022 के राज्य उत्सव में जिले को दिलाया था दूसरा स्थान, नासिक राष्ट्रीय महोत्सव में कर चुके हैं बिहार का प्रतिनिधित्व 

पश्चिम चम्पारण/बेतिया। सूबे के लखीसराय जिले में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में नगर के भोला बाबा कॉलोनी कमलनाथ नगर निवासी मधुकर मिश्र के पुत्र आदित्य कुमार उर्फ आदित्य मधुकर ने एकल विधा वक्तृता सह भाषण प्रतियोगिता में पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. यह आगामी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के टीम लीडर शिक्षक सत्यम मिश्रा व अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि आदित्य मधुकर 2020 से लगातार जिला स्तर के युवा उत्सव में विजई होते रहे हैं लेकिन 2020 और 21 का जिला उत्सव कोरोना के कारण राज्य स्तर पर आयोजित नहीं हो सका. हालांकि 2022 के राज्य स्तरीय युवा उत्सव मुजफ्फरपुर में बिहार में दूसरा स्थान प्राप्त कर इन्होंने जिले का नाम रोशन किया था. इधर एक बार पुनः बिहार में जिले को प्रथम स्थान दिलाया है. वैसे आदित्य नेहरू युवा केंद्र की ओर से महाराष्ट्र के नासिक में आयोजित 27 में राष्ट्रीय युवा उत्सव में बिहार का प्रतिनिधित्व किया था और एक बार पुनः इनको राष्ट्रीय युवा उत्सव में बिहार के प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है. जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय कला संस्कृति पदाधिकारी राकेश कुमार समेत लखीसराय महोत्सव के टीम में शामिल सभी प्रतिभागियों ने इनको शुभकामना देते हुए राष्ट्रीय उत्सव में बिहार को स्थान दिलाने के लिए प्रेरित किया है.
[3:27 pm, 4/12/2024] Jal Hi Jivan Hai: Ok

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here