दिए कई महत्वपूर्ण निर्देश
समस्तीपुर। अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन राजेश सिंह की अध्यक्षता में हीट वेव से संबंधित समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में किया गया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन द्वारा आगामी गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए हिट वेव की तैयारी के संबंध में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पेयजल एवं चापाकल को दुरुस्त रखने हेतु निर्देश दिया गया। ताकि गर्मी के मौसम में पानी की समस्या ना रहे। इसके अतिरिक्त सिविल सर्जन को सभी प्राथमिक चिकित्सा सुविधा सभी जिला अंतर्गत अस्पतालों में रखने का निर्देश दिया गया। विशेष कर ओ आर एस को सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आंगनबाड़ी केंद्र में स्कूलों में उपलब्ध कराने की निर्देश दिया गया। साथ ही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर इसको अनिवार्य रूप से पिलाने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा पशुपालन अधिकारी को पशुओं के लिए पेयजल एवं अन्य आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को हिट वेव से बचने हेतु आपदा प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रचार प्रसार मटेरियल के माध्यम से प्रसारित करने हेतु निर्देश दिया गया। इसके अलावा जिला परिवहन पदाधिकारी को दोपहर में सार्वजनिक परिवहन को उचित प्रबंधन के साथ करने हेतु निर्देशित किया गया तथा ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा के मजदूरों को यथासंभव 11:30 बजे पूर्वाह्न से 3:30 बजे अपराह्न तक कार्य नहीं लेने का निर्देश दिया गया। मीटिंग में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी सभागार में जबकि क्षेत्रीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे।
Leave a Reply