आदर्श प्रेस क्लब शायराना माहौल में मनाएगा जश्न-ए-बिजनौर

0
38
Spread the love

कासमपुर गढ़ी में होगी शेरी नशिस्त

कासमपुर गढ़ी। बिजनौर जिले के 200 साल मुकम्मल होने पर जिला इंतजामिया, तमाम तंजीमों व स्कूल-कॉलेजों में जगह-जगह मनाए जा रहे जश्न-ए-बिजनौर के मद्देनजर आदर्श प्रेस क्लब अफजलगढ़ इस जश्न को शायराना माहौल में मनाएगा। क्लब के जेर-ए-अहतमाम 10 नवंबर बरोज इतवार की रात अलीगढ़ कान्वेंट स्कूल बस स्टैंड रोड कासमपुर गढ़ी में शेरी नशिस्त का इनअकाद किया जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए प्रोग्राम के कन्वीनर व क्लब के अध्यक्ष एसएम असलम ने बताया कि इस मौके पर बिजनौर जिले के इतिहास पर रोशनी डालते हुए इलाके की कई अजीम शख्सियतों को भी एजाज से नवाजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here