कल सुबह प्रोटेस्ट को जिलाधिकारी कार्यालय उरई पहुंचें कार्यकर्ता : हरीकिशुन सिंह करण मौखरी

जप तप के जालौन अध्यक्ष ने कहा, जिलाधिकारी को दिया जाएगा ज्ञापन 

ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार (तप जप) जालौन के जिलाध्यक्ष हरीकिशुन सिंह करण मौखरी ने कल होने वाले प्रोटेस्ट के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों, उरई नगर के सभी कार्यकर्ताओं से कहा है कि कल यानी कि 17 फरवरी को सुबह 10.00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय कलेक्ट्रेट उरई में प्रोटेस्ट होगा। उन्होंने कहा है कि क्योंकि भुगतान आवेदन लेने में अब जिला प्रशासन लापरवाही बरत रहा है। उरई तहसील में नोटिस चिपका दिया है कि 2.00 बजे के बाद भुगतान आवेदन  नहीं लेंगे और कई गरीब लोग जो दूरदराज क्षेत्र से आये थे आज लाइन में खड़े खड़े थक गए और 2 बजे उन्हें भगा दिया गया।
  इसी तरह से एडीएम कार्यालय में जो एक काउंन्टर खोला गया था उसको भी आज बन्द कर दिया गया है । जबकि अपनी यूनियन की प्रमुख मांग यह है कि जो ए0 डी0 एम0 महोदया के कार्यालय में काउंन्टर खोला गया है ,उस काउंन्टर को अनवरत रूप से जारी रखा जाए ।  दूसरी बात यह है कि किसी भी तहसील का निवेशक हो ,उसका भुगतान आवेदन किसी भी तहसील की खिड़की के काउंटर पर जमा हो जाएगा ।ले किन उरई में तहसील के कर्मचारी केवल उरई तहसील के ही भुगतान आवेदन जमा कर रहे हैं । दूसरी तहसील के भुगतान आवेदन नहीं ले रहे हैं। अभी कई बेचारे गरीब निवेशकों को यह पता नहीं है कि हर तहसील में काउंन्टर खुल चुके हैं । उनको केवल यह पता है कि उरई में एडीएम महोदया के कार्यालय में ही भुगतान आवेदन जमा हो रहे हैं ।लेकिन तहसील प्रशासन इन सब बातों की अनदेखी कर रहा है ।इसलिए कल जिलाधिकारी महोदया को ज्ञापन देना है ।सभी लोग समय सुबह 10:00 बजे कलेक्ट्रेट में उपस्थित हों।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *