एसीपी ने नए कानून को लेकर चलाया जागरूकता कार्यक्रम

0
47
Spread the love

ऋषि तिवारी
नोएडा। फोनरवा कार्यालय नोएडा सेक्टर 52 स्थित आम लोगों के साथ पुलिस ने गोष्ठी कर लागू किया और आपराधिक कानूनों 2023 के महत्वपूर्ण बदलाव के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया। इस पर गोष्ठी कार्यक्रम एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा और एसीपी अरविंद कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि नए आपराधिक कानूनों का मुख्य लक्ष्य ऐसी आपराधिक न्याय प्रणाली बनाना है, जो न केवल नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करती हैं। बल्कि कानूनी व्यवस्था को भी और अधिक मजबूत बनाती है। सभी के लिए सुलभ और त्वरित न्याय सुनिश्चित हो सके। इस मौके पर फोरनवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव केके जैन, विजय भाटी, अशोक कुमार मिश्रा, सुशील यादव, पवन यादव, त्रिलोक शर्मा और प्रदीप वोहरा समेत कई लोग मौजूद रहे।

एसीपी सौम्या सिंह ने नए कानूनों को लेकर एक गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद लोगों को नए कानूनों के बारे में विस्तार से जानकारी भी दी। एसीपी सौम्या सिंह ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति आसानी से किसी भी थाने में जाकर जीरो एफआईआर के तहत अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता हैं। इस मौके पर चैलेंजर्स ग्रुप के अध्यक्ष प्रिंस शर्मा, एसएचओ किरण राज, रोशनी कुमारी, पीयूष शर्मा, मोनिका चौहान और लक्ष्मी समेत कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here