The News15

Accident : सीएम योगी के ओएसडी मोती लाल सिंह की मौत, जानवर को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकराई स्कार्पियो, पत्नी की हालत बेहद गंभीर

Spread the love

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ओएसडी मोती लाल सिंह का सड़क हादसे में निधन हो गया है। यह हादसा बस्ती जिले के मंडेरवा थाना क्षेत्र के एनएच-28 खझौला में हुआ। जानकारी के मुताबिक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो गाड़ी का कंट्रोल बिगड़ जाने से वो एक पेड़ से टकरा गई। इस दौरान गाड़ी में मोतीलाल सिंह अपनी पत्नी के साथ मौजूद थे और गाड़ी ड्राइवर चला रहा था।
इस भीषण हादसे में सीएम योगी के ओएसडी मोतीलाल सिंह का निधन हो गया है वहीं उनकी पत्नी और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि किसी जानवर को बचाने के चक्कर में हुए इस सड़क हादसे में मोतीलाल सिंह की पत्नी को अधिक चोटें आई हैं और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
उधर मोतीलाल सिंह की मौत पर सीएम योगी ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किये गये एक ट्वीट में कहा गया कि योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय गोरखपुर के मोतीलाल सिंह के सड़क हादसे में दुखक निधन पर शोक प्रकट किया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।