जम्मू कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी में जो कल भीषण हादसा हुआ उसकी वजह से 12 लोगो की जान चली गई वही इस भगदड़ में गाजियाबाद की एक महिला श्वेता सिंह की भी मौत हो गई जिसके चलते श्वेता के घर पर मातम का मौहाल छाया हुआ है।
देवी के दरबार में हुआ हादसा, कई लोगो की गई जान
![](https://www.thenews15.in/wp-content/uploads/2022/01/maxresdefault-18-1024x576.jpg)