शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम
-“अब हम किसके सहारे जिएंगे?” रो-रो कर बेहाल मां की पुकार
वैशाली, मोहन कुमार सुधांशु।
गुजरात के मेघनगर बड़ौदा में एक टायर दुकान पर काम कर रहे गोरौल थाना क्षेत्र के भटौलिया गांव के 20 वर्षीय मो. सद्दाम की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार को कार्यस्थल पर अचानक एक ट्रक का टायर तेज धमाके के साथ फट गया, जिसकी चपेट में आकर सद्दाम की मौके पर ही मौत हो गई।
जैसे ही शव गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी और चारों तरफ मातम छा गया। मृतक मो. सद्दाम अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। उसके पिता मो. इस्लाम मानसिक रूप से अस्वस्थ हैं और उनका इलाज भी सद्दाम की कमाई से ही चल रहा था।
माँ अजमेरी खातून का रो-रोकर बुरा हाल है। बार-बार एक ही सवाल पूछ रही हैं — “अब हमारा क्या होगा? किसके सहारे जिएंगे?” दो महीने पहले ही सद्दाम कमाने गुजरात गया था। परिजनों ने सपने देखे थे कि उसका विवाह करेंगे, परिवार को खुशहाल बनाएंगे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
ग्रामीणों ने दुख की इस घड़ी में परिवार को ढांढस बंधाते हुए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया है।
Leave a Reply