The News15

Aarya web series : सुष्मिता की नई सीरीज OTT पे दुबारा मचाएंगी धूम

Spread the love

Aarya web series : Ex-Miss Universe सुष्मिता सेन ने अपनी फिल्मों से लाखों करोड़ों लोगों का दिल जीता है। उन्होनें Biwi no.1, Main hoon na, जैसी कई शानदार मूवीज में काम किया है। लेकिन Sushmita Sen, Bollywood से काफी लंबे समय तक दूर रहीं, लेकिन 2020 में सुष्मिता सेन ने OTT में एंट्री करी। उनकी पहली वेब सीरीज आर्या ( web series) को दर्शकों से काफी प्यार मिला, और इसी वजह से निर्माताओं ने आर्या का सीजन 2 लाया जिसे दर्शकों ने फिर दोबारा बहुत सारा प्यार दिया।

अब हाल ही में सुष्मिता सेन ने अपनी नई Web Series जल्द ही आने का ऐलान किया है।

नई Web Series की घोषणा –

Sushmita Sen ने अपने नए प्रोजेक्ट के बारे में अपने Instagram handle पर बताया। उन्होंने एक सुंदर सी फोटो के साथ अपने इस प्रोजेक्ट की announcement करी। इस तस्वीर में सुष्मिता सेन सफेद रंग के कफ्तान में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर में वह नीचे की तरफ देखकर मुस्कुरा रही हैं और उनके पीछे बेहद प्यारी सन सेट सीनरी है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सुष्मिता सेन ने कैप्शन में लिखा – ‘सनसेट, सन राइज।

web series
अपनी नई वेब सीरीज के बारें में सुष्मिता ने शेयर की तस्वीरें

लाइफ आजकल क्रेजी तरह से बिजी है। ब्रांड न्यू Web Series की शूटिंग करने के लिए बिलकुल तैयार हूं, जिसमें मैं अपना पूरा दिल देने वाली हूं’। मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं और सभी से बेहद प्यार करती हूं’।

पोस्ट पर देखने को मिली फैंस की Excitement –

सुष्मिता की नई Web Series का ऐलान उनकी Instagram पोस्ट के द्वारा सुष्मिता ने कर दिया था। इस पोस्ट के Upload होते ही फैंस की Excitement ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए।  एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप एवरग्रीन हो‘। दूसरे यूजर ने लिखा, ‘लव यू क्वीन‘। अन्य यूजर ने लिखा, ‘आप बहुत एलीगेंट हो और मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हो‘। इस वेब सीरीज के अलावा लोग ‘आर्या’ के दो सफल सीजन के बाद तीसरे का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

जल्द रिलीज होगा आर्या सीजन 3 –

गौरतलब है कि पिछले 2 सालों में Sushmita Sen की बहुचर्चित Web Series आर्या का काफी बोलबाला रहा है। साल 2020 से शुरू हुआ आर्या वेब सीरीज का सिलसिला आगे बढ़ता ही जा रहा है। आलम यह है कि दर्शकों को आर्या वेब सीरीज काफी रास आती है।

Also Visit – धमाकेदार Offers के साथ Cashback पाने का मौका

जिसके तहत अब इस सीरीज के डायरेक्टर राम माधवानी ने आर्या के सीजन 3 की जिम्मेदारी उठायी है, जिसके आधार पर जल्द ही Sushmita Sen की आर्या 3 रिलीज की जाएगी।  मालूम हो कि आर्या 3 की घोषणा OTT Platform, Disney + Hotstar पर की गई है।

सुष्मिता सेन दिया ऐसा रिएक्शन –

दरअसल सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) के लिए आर्या वेब सीरीज (Aarya web series) किसी वरदान से कम नहीं हैं।  क्योंकि फिल्मों से दूर सुष्मिता सेन को इसी Web Series से वापसी से का रास्ता मिला था। ऐसे में आर्या 3 को लेकर सुष्मिता सेन ने Instagram पर Hotstar की पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा है कि शेरनी नए सफर के लिए तैयार है।

साल 2020 में आर्या के पहले सीजन में Sushmita Sen ने कमाल की एक्टिंग की थी। इसके बाद पूरी तरह सुष्मिता सेन इस सीरीज के दूसरे सीजन में डॉमिनेट किया था। ऐसे में आर्या 3 (Aarya Season 3) में सुष्मिता सेन का आर्या सरीन का किरदार वाकई दिलचस्प रहेगा, जो कि एक विधवा महिला के आधार पर अपने बच्चों के लिए लड़ती हुई नजर आएंगी।

Personal life को लेकर सुष्मिता थी काफी चर्चा में –

आपको बात दें की Sushmita Sen अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रह चुकी हैं। कुछ समय पहले सुष्मिता और ललित मोदी के Relationship के बारे में बहुत सी खबरे आए दिन सुनने को मिलती थीं,

अपने रिलेशन को लेकर चर्चा में अभिनेत्री सुष्मिता सेन

लेकिन हाल ही में IPL के Ex Chairman ललित मोदी ने सुष्मिता सेन का नाम अपनी Instagram bio से हटाया और अपनी DP भी चेंज कर दी थी, इस कारण उनके breakup की खबरें तेज हो गई हालांकि सुष्मिता सेन ने इस बात को लेकर कोई हरी झंडी अभी तक नहीं दी है।

यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है।

आपके लिए ये खबर हमारे साथी तरुणा ने लिखी थी, आपको ये खबर कैसी लगी आप हमें कमेंट बाक्स में बता सकते है। इस तरह की और खबरों के लिए देखते रहें The News15