The News15

AAP का BJP पर एक बार फिर आरोप

Spread the love

Delhi Government मे समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ पर कहा कि #भाजपा हमेशा दिल्ली सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचती रहती है… ईडी और सीबीआई के माध्यम झूठे मुकदमे दर्ज कराती है… द न्यूज़ फिफ्टीन संवाददाता शुभ सेठ से वार्ता मे राजकुमार आनंद ने कहा कि… जब तक हमारे नेता अरविंद केजरीवाल #CBI दफ्तर से बाहर नहीं आएंगे… हम सभी यहीं उनका इंतजार करेंगे… हम उन्हें लेकर ही जाएंगे।