Delhi Government मे समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने अरविंद केजरीवाल से सीबीआई की पूछताछ पर कहा कि #भाजपा हमेशा दिल्ली सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचती रहती है… ईडी और सीबीआई के माध्यम झूठे मुकदमे दर्ज कराती है… द न्यूज़ फिफ्टीन संवाददाता शुभ सेठ से वार्ता मे राजकुमार आनंद ने कहा कि… जब तक हमारे नेता अरविंद केजरीवाल #CBI दफ्तर से बाहर नहीं आएंगे… हम सभी यहीं उनका इंतजार करेंगे… हम उन्हें लेकर ही जाएंगे।