The News15

163 करोड़ के नोटिस मिलने से छटपटा गई ‘AAP’ | Political Advertisements | Arvind Kejriwal

Spread the love

दिल्ली के 14 पंडित पंत मार्ग स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने एक प्रेस वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के बीते 8 साल के कार्यकाल के बारे के जमकर तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल को कटघरे के घेरा… मनोज तिवारी ने अरविंद केजरीवाल को नादिर शाह से कांपते करते आरोप लगाया की अरविंद केजरीवाल सरकार दिल्ली के लोगों को लूटने में लगी है… उन्होंने कहा की 10 दिन के अंडे 163 करोड़ रुपए रिकवर (AAP Gets Recovery Notice Of Rs 163.62 Crore For Political Advertisements) करने की बात आई तो मनीष सिसोदिया घबरा गए और प्रेस वार्ता में अराजक भाषा का प्रयोग किया… उन्होंने जोड़ा की विज्ञापन घोटाले के 163 करोड़ की रिकवरी मामले में आम आदमी पार्टी ने अपने नेताओं का चेहरा चमकाया… उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी उससे बौखला गई है, और सरकार के खजाने की लूट कर लोगों के कल्याण वाले पैसों को उन्होंने अपनी पार्टी का चेहरा चमकने में लगा दिए जिसकी बोखलाहट से माफी नहीं मिल सकती…