द न्यूज 15
चंडीगढ़ । पंजाब में आम आदमी पार्टी की बंपर जीत हुई है। इस जीत को लेकर बीजेपी नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने बड़ा बयान दे दिया है। विज ने कहा है कि आप ने दिल्ली में गली-गली शराब बेची है, इसलिए पंजाबियों ने उन्हें जिता दिया है।
दरअसल आप की पंजाब में बंपर जीत हुई है, इस राज्य में कांग्रेस तो हारी ही हैं, साथ ही बीजेपी गठबंधन भी सफल नहीं हो पाया है। गठबंधन के मुख्य चेहरों में से एक कैप्टन अमरिंदर सिंह खुद चुनाव हार गए हैं। कुल मिलाकर बीजेपी गठबंधन दो सीटों पर आगे है। इसी को लेकर जब हरियाणा के मंत्री अनिल विज से सवाल पूछा गया तो उन्होंने शराब को जीत की वजह बता दी।
उन्होंने कहा- “चार प्रदेशों में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में नतीजे आए हैं। केवल पंजाब में आम आदमी पार्टी रुझान लेते हुए नजर आ रही है और वो भी कारण ये है कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में जो शराब के मामले में गली-गली में बेचने की महारत हासिल की है। उसको पंजाब के लोगों ने सराहा है। क्योंकि पंजाब में नशे का बहुत ज्यादा कारोबार है। इससे पंजाब की हालत बहुत ज्यादा खराब होगी। उनकी नीतियों पर पंजाब के लोगों ने वोट नहीं किया है”।
वहीं आप के सीएम फेस के उम्मीदवार भगवंत मान ने धुरी सीट से जीत हासिल कर ली है। जीत के बाद उन्होंने कहा है कि वो भगत सिंह के पैतृक गांव में शपथ लेंगे। वहीं विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने भी अपनी सीट जीत ली है।