प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की पीट-पीट कर हत्या, 3 गिरफ्तार

ऋषि तिवारी
नोएडा। पीपलका गांव के ग्रेटर नोएडा में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की पीट—पीट कर हत्या कर दी गई है, युवक अपने दोस्त के साथ अपनी रिश्तेदारी में लगने वाली किशोरी से मिलने के लिए पहुंचा था। जिसकी भनक किशोरी के परिजनों को लग गई और उन्होंने उसे व उसके दोस्त को पकड़ लिया और लाठी डंडो से पीट—पीट कर घायल कर उस अवस्था मे अभियुक्तगण मिन्दर के घर छोडकर भाग गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंच घायल युवक व उसके दोस्त को परिजन उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के जिम्स (राजकीय आर्युविज्ञान संस्थान) अस्पताल ले गए। जहां एक युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में केस दर्ज कराया है। जिसके आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

ग्रेटर नोएडा के अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार ने बताया कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अस्तौली गांव निवासी कमल (20) और उसका दोस्त जितेंद्र पीपलका गांव की एक किशोरी से मंगलवार को मिलने उसके घर के पास गए थे। जिसका पता किशोरी के परिजनों को लग गई। इस दौरान किशोरी के पिता ने परिवार के लोगों के साथ मौके पर पहुंचकर दोनों को पकड़ लिया। दोनों की लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया गया। इसके बाद परिवार के लोगों को सूचना मिली तो पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वहां घायल पड़े अपने बेटे व उसके दोस्त को ग्रेटर नोएडा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान कमल की देर रात को मौत हो गई। जबकि जितेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद दनकौर थाना पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई नरेन्द्र की तहरीर पर मिंदर, हर्ष, सुमित, संजय,शोबिन व बॉबी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए पीपलका निवासी सुमित, नवादा निवासी शोबिन व दादूपुर निवासी बॉबी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी अन्य की तलाश में छापेमारी कर रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *