The News15

‘अल्लाह हू अकबर’ वाले नारे को लेकर लाइव शो में राकेश टिकैत से भिड़ गया एक युवक 

राकेश टिकैत ने कसा बीजेपी पर तंज
Spread the love

अंजना ओम कश्यप के एक लाइव शो में किसान नेता ने पीएम नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए भाषण पर भी जवाब दिया।

द न्यूज 15 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने एक समाचार चैनल की डिबेट में हिस्सा लिया। जिसमें उनसे एक युवक ने अल्लाह हू अकबर नारे को लेकर सवाल पूछा। युवक के इस सवाल पर राकेश टिकैत भड़क गए। जिसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हुई।
दरअसल यह डिबेट ‘आज तक न्यूज़’ चैनल के कार्यक्रम ‘राजतिलक’ में हो रही थी। इस डिबेट में राजनीतिक दलों के कई नेताओं के साथ मुजफ्फरनगर की जनता भी शामिल थी। इस डिबेट के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप ने कांग्रेस नेता नरेंद्र वर्मा से सवाल किया कि क्या मुजफ्फरनगर में कांग्रेस के लिए जमीन बची हुई है?
कांग्रेस नेता ने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का जिक्र कर कहा कि हमारे पास यूपी में आधी आबादी है, जिसके बाद डिबेट में मौजूद एक युवक ने राकेश टिकैत से सवाल किया कि आपने मंच से ‘अल्लाह हू अकबर’ का नारा क्यों दिया था? आपको इस पर शर्म नहीं आई? उनकी इस बात पर टिकैत ने कहा – मुझे इस पर कोई शर्म नहीं आई। वहीं अंजना ओम कश्यप ने भी कहा कि हिंदू मुस्लिम में मत उलझिए।
राकेश टिकैत ने कहा कि जब इनको यही सब पढ़ाया गया है तो यही बोलेंगे। इनकी कोई गलती नहीं है। इनको इस तरह की ट्रेनिंग ही दी जाती है तो यह क्या करेंगे। इस दौरान युवक और टिकैत में तीखी बहस होने लगी। एंकर ने राकेश टिकैत से सवाल किया कि आप यूपी में घूमकर बीजेपी को लेकर क्या कह रहे हैं? टिकैत ने जवाब दिया, ‘ हमने लोगों से बता दिया है कि मुजफ्फरनगर में वह स्टेडियम बंद कर दिया गया है, जहां पर यह लोग मैच खेलते थे।’