मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक महिला यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ने पर प्लेटफॉर्म ड्यूटी में तैनात आरपीएफ व रेलवे स्टाफ की सूझबूझ और तत्परता से उसकी जान बचाई गई।
घटना सुबह करीब 08:50 बजे की है जब मौर्या एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 15027) के S1 स्लीपर कोच में सफर कर रही एक महिला यात्री को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। महिला की हालत गंभीर देखते हुए वह मुजफ्फरपुर स्टेशन पर ही उतर गई। जानकारी मिलते ही प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर ड्यूटी में मौजूद प्रधान आरक्षी राघवेंद्र ठाकुर, आरक्षी शंकर पासवान, महिला आरक्षी स्वेता लोधी और DO ड्यूटी पर तैनात सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र कुमार सिंह तुरंत सक्रिय हुए।
मौके पर मौजूद महिला आरक्षी स्वेता लोधी ने प्राथमिक उपचार के तहत CPR दिया। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर (SS/MFP) और DMO/MFP को दी गई। डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी मौके पर पहुंचे और प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल मुजफ्फरपुर भेजा गया।
RPF, RPSF और अन्य कर्मचारियों की मदद से गंभीर हालत में महिला यात्री को तीन पहिया ठेले पर सुरक्षित अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
महिला की पहचान एस. प्रवीन (उम्र 35) के रूप में हुई है, जो कानपुर (उत्तर प्रदेश) के जूही खुर्द कॉलोनी की निवासी हैं। वह सामान्य टिकट पर रांची से मैरवा तक यात्रा कर रही थीं।
इस सराहनीय कार्य से यह स्पष्ट है कि रेल सुरक्षा बल और स्टेशन पर तैनात कर्मी न केवल सुरक्षा बल्कि मानवता और सेवा भावना में भी अग्रणी हैं।
Leave a Reply