पति ने थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
सीतामढ़ी। बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपने दो छोटे बच्चों के साथ अचानक लापता हो गई। पति दूसरे राज्य में कमाने के लिए गया हुआ था, और इस बीच पत्नी की रहस्यमयी हरकत ने उसे सदमे में डाल दिया है।
घटना सुरसंड थाना क्षेत्र के बलिराम प्रसाद के पुत्र नवीन कुमार से जुड़ी है, जिसकी शादी वर्ष 2018 में 22 जून को रीगा थाना क्षेत्र के कुसुमपुर बखरी गांव निवासी देवेंद्र प्रसाद की पुत्री चांदनी कुमारी से हुई थी। दंपति के दो बेटे हैं — राज कुमार (6 वर्ष) और आदर्श कुमार (4 वर्ष)।
नवीन कुमार कुछ समय से रोजगार के सिलसिले में राज्य से बाहर रह रहा था। इसी दौरान उसकी पत्नी बच्चों के साथ घर से बिना किसी जानकारी के गायब हो गई। कई दिनों तक परिजनों और ग्रामीणों द्वारा खोजबीन की गई, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो नवीन ने रीगा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई।
प्राथमिकी में उसने साफ तौर पर अपनी पत्नी और दोनों बच्चों के अचानक लापता हो जाने की बात कही है। महिला जिस प्रकार पूर्व तैयारी के साथ बच्चों को लेकर घर से निकली, उससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। क्या यह किसी के बहकावे में आकर किया गया कदम था या फिर पूर्व नियोजित योजना? पुलिस अब हर पहलू से जांच में जुट गई है।
रीगा थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और महिला व बच्चों की तलाश के लिए छानबीन शुरू कर दी गई है। तकनीकी और स्थानीय स्रोतों से जानकारी जुटाई जा रही है।
घटना के बाद पति नवीन कुमार मनोवैज्ञानिक रूप से बेहद आहत है और पत्नी के अचानक इस कदम से हैरान और परेशान है। पूरे गांव में इस घटना को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है।
Leave a Reply