एक महिला ने प्यार की खातिर कर लिया एंकर का अपहरण

फिल्मों में अक्सर एक स्टोरी दिखाई जाती है कि विलेन अगर हिरोईन से प्यार करता है तो उसे पाने के लिए उसे किडनैप कर लेता है लेकिन आज जो में स्टोरी आपको बताने जा रही हुं ये स्टोरी पूरी तरह से उल्टी है क्योकि यहां एक विलेन नहीं बल्कि एक महिला ने एक शख्स को पाने के लिए उसकी ही किडनैपिंग कर ली|

क्या है मामला?

दरअसल ये मामला है हैदराबाद के उप्पल पुलिस स्टेशन इलाके का जहां किडनैपिंग की अजीबोगरीब घटना सामने आई है जहां एक महिला ने टीवी एंकर प्रणव सिस्ता को किडनैप कर लिया हैदराबाद के राचकोंडा पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में उप्पल पुलिस ने टीवी चैनल के एंकर प्रणव सिस्ता के किडनैपिंग के आरोप में महिला भोगिरेड्डी तृष्णा नाम की महिला को गिरफ्तार किया है|

कौन हैं प्रणव और तृष्णा?

पुलिस के अनुसार, भोगिरेड्डी तृष्णा नामक एक यंग बिजनेस वुमन हैं जो डिजिटल मार्केटिंग चलाती हैं तृष्णा का दो साल पहले भारत मैट्रिमोनी के माध्यम से चैतन्या नाम के एक लड़के से मिली थी जो अपनी डीपी पर प्रणव का फोटो इस्तेमाल कर रहा था प्रणव की बात करे तो वो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और शौक के लिए एक म्यूजिक चैनल में एंकरिंग करता है और तृष्णा चैतन्या को प्रणव समझ कर ही पसंद करने लगी थी, लेकिन फिर बाद में तृष्णा को पता चला कि चैतन्या ने प्रणव का प्रोफाइल फोटो लगा रखा है, जिसके बाद तृष्णा ने प्रणव से मिलकर उसे सारी सच्चाई बताई फिर दोनों ने पुलिस स्टेशन में इसकी साइबर क्राइम विभाग में शिकायत भी दर्ज कराई थी

प्रणव की प्रोफाइल आ गई पसंद

बतादें कि डिजिटल मार्केटिंग कंपनी चलाने वाली तृष्णा प्रणव की प्रोफाइल देख कर उसको पंसद करने लगी थी और वह चैतन्या को छोड़कर प्रणव से नजदीकी बढ़ाना चाहती थी तृष्णा ने ये ठान लिया था कि अब अगर शादी करेगी तो बस प्रणव से ही इसके बाद तृष्णा ने एंकर प्रणव को हमेशा के लिए अपना बनाने के लिए एक फैसला लिया प्रणव की किडनैपिंग करने का जिसके के लिए उसने पूरी एक प्लेनिंग बनाई तृष्णा ने प्रणव के कार में जीपीएस ट्रैकर लगा रखा था, जिससे वो प्रणव की हर एक जानकारी जुटा रही थी वही उसे अपना बनाने के लिए तृष्णा फोन पर भी बात करती थी, मगर प्रणव उसको बिल्कुल भी पसंद नहीं करता था लेकिन तृष्णा को ये अच्छा नहीं लगा और उसने फैसला कर लिया प्रणव की किडनैपिंग का

किडनैपिंग कर के प्रणव पर बनाया शादी का दबाव

जानकारी के अनुसार 10 फरवरी को तृष्णा ने आधी रात को चार अन्य लोगों के साथ मिलकर प्रणव के कार को रोक कर उसे किडनैप कर लिया प्रणव की किडनैपिंग के बाद तृष्णा ने उसे पूरी रात एक कमरे में रखा इस दौरान उसकी पिटाई भी की और उसे शादी करने के लिए मजबूर किया हालांकि, 11 फरवरी को प्रणव जैसे तैसे तृष्णा की कैद से फरार हो गया और खुद को तृष्णा के चंगुल से खुद को बचा पाया| वही इसके बाद पीड़ित प्रणव ने उप्पल पुलिस से संपर्क कर अपने साथ घटी सारी घटना पुलिस को बताई और तृष्णा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई प्रणव के शिकायत के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर आरोपी तृष्णा को तो गिरफ्तार कर लिया है जिसके बाद तृष्णा को रिमांड पर भेज दिया गया है वही पुलिस बाकी के चार लोगों की तलाश कर रही है|

लेखन: शिवानी मांगवानी

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *