
समस्तीपुर। जिलेभर में मौसम का बदला मिजाज गर्जन के साथ बूंदाबांदी हुई शुरू। मौसम विभाग ने पहले भी सूचना जारी कर रखी थी। इसी दरमियान मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहार पंचायत के वार्ड संख्या 16 में रविवार की शाम एक तार के पेड़ पर ठनका गिरने से तार का पेर जल गया। बूंदाबांदी हो रहा था बिजली कड़कने के बाद तेज आवाज होने के बाद स्थानीय लोगों ने देखा की तार के पर ठनका का गिरा है। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया लोग डर गए। स्थानीय लोगों ने कुछ देर बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना से क्षेत्र के लोगों को कोई क्षति नहीं पहुंचा।