किसान पेट्रोल पंप पर खड़ी बालू लदी ट्रक में लगी आग, मचीअफरा-तफरी

0
4

भोजपुर/आरा: नारायणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर स्थित किसान पेट्रोल पंप पर रविवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बालू लदी ट्रक के इंजन में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और पंप कर्मियों सहित स्थानीय लोग दहशत में आ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक के इंजन के केबिन से पहले धुआं उठता दिखा, जिसके बाद आग की लपटें तेज हो गईं। पंप कर्मचारियों द्वारा तुरंत शोर मचाया गया और स्थानीय थाना को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी और ग्रामीणों ने पंप पर उपलब्ध अग्निशमन गैस सिलेंडर और बालू की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया।

हालांकि, तब तक ट्रक का इंजन पूरी तरह जल चुका था। बाद में प्रशासन की ओर से बुलाए गए दमकल वाहन द्वारा पानी डालकर आग पर काबू पाया गया। साथ ही, जेसीबी की सहायता से ट्रक को पेट्रोल पंप से खींचकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया, जिससे पेट्रोल पंप को बड़े हादसे से बचाया जा सका।

सौभाग्यवश, इस घटना में कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here