Site icon

थाना किरतपुर हुसैनपुर बस स्टैंड पर बाग में मिली युवक का पेड़ पर लटके शव मिलने से सनसनी फैल गई

मोहम्मद हिफजान

जिला बिजनौर थाना किरतपुर गांव ढकी साधो हुसैनपुर बस स्टैंड के पीछे बाग में 24 वर्ष युवक का शव मुंह हाथ बंधे हुए पेड़ पर लटका मिला शव को देखने पर हुसैनपुर बस अड्डे पर सनसनी फैल गई ढकी साधो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है बताया जा रहा है युवक की दो बहने और एक लौता भाई था मौके पर पहुंचे नजीबाबाद सीईओ एवं कीरतपुर थाना प्रभारी बनेड़ा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस मर्डर की तहकीकात में जुटी

Exit mobile version