मोहम्मद हिफजान
जिला बिजनौर थाना किरतपुर गांव ढकी साधो हुसैनपुर बस स्टैंड के पीछे बाग में 24 वर्ष युवक का शव मुंह हाथ बंधे हुए पेड़ पर लटका मिला शव को देखने पर हुसैनपुर बस अड्डे पर सनसनी फैल गई ढकी साधो परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है बताया जा रहा है युवक की दो बहने और एक लौता भाई था मौके पर पहुंचे नजीबाबाद सीईओ एवं कीरतपुर थाना प्रभारी बनेड़ा चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लिया और पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस मर्डर की तहकीकात में जुटी