पश्चिम चंपारण/बिट्टू कुमार,बेतिया। विस्तारित नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 33 के सिंघाछापर मुहल्ले में जन संवाद शिविर ‘आपका शहर आपकी बात’ का आयोजन किया गया। शिविर में महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वार्ड में जारी विकास कार्यों में गुणवत्ता और गति देने में आम जन की भागीदारी जरूरी है। तभी आप सबके वार्ड का विकास के साथ आम जनता से जुड़ी समस्याओं का निदान सहज हो सकेगा। श्रीमती सिकारिया ने इस मौके पर कहा कि जन जागरूकता से ही सभी समस्याओं का निदान और विकास संभव है। महापौर ने वार्ड में करीब एक सौ परिवारों वाली दलित बस्ती वाले पोखर भिंडा में पक्का आवास से वंचित परिवारों को विहित जांच के बाद पक्का मकान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। महापौर ने कहा कि आप सबके आवेदन की जांच के बाद पक्का मकान विहीन सभी गरीब परिवारों को सबके लिए आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इसके साथ गलत बिजली बिल आने के साथ पक्की सड़क और जल निकासी सुनिश्चित करने के लिए नाले का निर्माण शीघ्र कराया जाएगा। वार्ड में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण एवं मूल्यांकन कार्य भी महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा किया गया। इस मौके पर महापौर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नगर निगम की जनता से सीधा संवाद उनकी प्राथमिकता है। शिविर में शामिल स्थानीय जनता से भी महापौर ने संवाद स्थापित किया। इस मौके पर प्राप्त मांग पत्र और अन्य समस्याओं को सुनने के बाद उन्हें सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। इस दौरान वार्ड के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं यथा सबके लिए यथा आवास, पेयजल, सड़क और जल निकासी की सुविधा व्यवस्थित और बिजली बिल में धांधली खत्म कराने की मांग शिविर में पहुंचे जागरूक जनता जनार्दन की ओर से की गई। महापौर ने समूचे वार्ड में नाला एवं सड़क निर्माण से संबंधित योजनाओं को स्थानीय नगर निगम पार्षद के यहॉ से आये संदीप राय के साथ विचार विमर्श किया। साथ ही वार्ड में वहीं मुख्य सड़क के किनारे यात्री शेड और प्याऊ निर्माण, मुख्य चौक पर सार्वजानिक शौचालय निर्माण के लिए वार्ड क्षेत्र में जगह चिन्हित करने का आदेश दिया। इसके साथ ही वार्ड क्षेत्र में पार्क का निर्माण कराने के लिए जगह चयन करने का आदेश दिया।