क्रांतिकारी कवि नजरुल के स्मृति में एक कविता पाठ का आयोजन

0
55
Spread the love

 अनुप जोशी

रानीगंज- रानीगंज सियरसोल गर्ल्स स्कूल में रविवार को रानीगंज कविता अकादमी की ओर से क्रांतिकारी कवि नजरुल के स्मृति में एक कविता पाठ का आयोजन किया गया।
दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी बलराम राय ने किया। कार्यक्रम के संदर्भ में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए संस्थापक अभिजीत दे ने कहा कि कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर एवं नजरुल के साथ रानीगंज का एक संपर्क रहा है।यही वजह है कि उनके जन्मतिथि अथवा पुण्यतिथि पर हम लोग इस प्रकार के कार्यक्रम को करते रहते हैं। यह पांचवा कविता आबीर्ति कार्यक्रम है। हमलोग की ओर से छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार भी देते हैं। इस अवसर पर 200 से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। वही यहां कवि गुरु रवींद्रनाथ टैगोर एवं नजरुल के कविता गीत के ऊपर परिचर्चा भी आए दिन हम लोग करते हैं।
इस मौके पर बलराम राय,गोपाल आचार्य, पुर्व चेयरमैन गौतम घटक,प्रदीप नंदी,कोल्लोल घोष,शोभा मण्डल इंद्रजीत चक्रबती,अभिजीत दे ओर तमाम सदस्यगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here