Site icon

महिलाओं की आवाज़ को मिला मंच

सरकारी योजनाओं की जानकारी, सुझावों का दस्तावेजीकरण और नीति निर्माण की दिशा में उठाया कदम

मुजफ्फरपुर। ब्यूरो।

मुजफ्फरपुर जिले के सभी 16 प्रखंडों में सोमवार को ‘महिला संवाद कार्यक्रम’ के तहत संवाद रथ के माध्यम से 32 ग्राम संगठनों में महिला संवाद का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में 7500 से अधिक महिलाओं ने भाग लिया और अपनी आवाज को बुलंद किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रत्येक ग्राम संगठन में एक 45 मिनट का वीडियो दिखाया गया, जिसमें बिहार सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही योजनाओं जैसे आरक्षण, साइकिल योजना, पोषाक योजना, जीविका समूह, और अन्य सरकारी पहलों की जानकारी दी गई। ऑडियो-विज़ुअल माध्यम से महिलाओं को योजनाओं के लाभ और उनके सामाजिक प्रभाव से अवगत कराया गया।

महिला संवाद का मुख्य उद्देश्य न केवल महिलाओं को सरकारी योजनाओं से परिचित कराना है, बल्कि उनके अनुभव, सुझाव और सरकार से अपेक्षाओं को जानना भी है। संवाद के दौरान महिलाओं को खुला मंच प्रदान किया गया जहाँ उन्होंने अपनी समस्याएँ और मांगें बेझिझक रखीं। इन बातों को उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों द्वारा संकलित किया गया।

जिन सुझावों का समाधान जिला स्तर पर संभव है, उन्हें तुरंत कार्रवाई में लाया जाएगा, जबकि नीति से जुड़े मुद्दों को राज्य सरकार तक भेजा जाएगा।

महिलाओं में दिखा उत्साह
ग्राम स्तर पर हो रहे इस संवाद कार्यक्रम को लेकर महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया। उन्होंने अपने जीवन में योजनाओं से आए बदलावों को साझा किया और उम्मीद जताई कि सरकार उनकी आवाज को गंभीरता से लेगी।

Exit mobile version