The News15

बरांटी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक‌ हुई

Spread the love

राजापाकर, संजय श्रीवास्तव।

बरांटी थाना परिसर में ईद रामनवमी एवं चैती छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक की हुई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष आशुतोष शुक्ला ने की। बैठक में पंचायतों के मुखिया सरपंच विभिन्न डीजे संचालकों समाजसेवी बुद्धिजीवी व गणमान्य लोग उपस्थित हुए। थानाध्यक्ष ने कहा कि रामनवमी शांतिपूर्वक मानना है।जुलूस में डीजे नहीं बजाना है। अश्लील भोजपुरी या हिंदी गाना नहीं बजाना है। इस सम्बंघ में कोई शिकायत मिलती है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। जुलूस निकालने के लिए थाने में आवेदन देना होगा। ईद पर्व पर सभी मस्जिदों में चौकीदार एवं पुलिस वलों की तैनाती की जाएगी। चैती छठ पर्व में तालाबों पोखरों पर निगरानी की जाएगी। अंधरवारा पंचायत के मुखिया पंकज शर्मा ने रामनवमी पर्व में स्थानीय लोगों द्वारा जुलूस के आयोजन की जानकारी दी।
भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा बलों की मांग की।थानाध्यक्ष ने बैठक में आए सभी लोगों से अपील की है कि रामनवमी ईद व चैती छठ पर्व आपसी प्रेम व भाईचारे के माहौल में मनाए। इस अवसर पर मनोहर केशरी सीताराम सिंह सुरेश राय डॉ रंजीत कुमार अधिवक्ता सुरेश प्रसाद सिंह सहित अनेक शांति पसंद ‌लोग उपस्थित हुए।