समस्तीपुर। जिले के सिंघिया घाट स्थित रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक यात्री की ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के उत्तर पंचायत के तहत कापन गांव निवासी शंकर महतो पिता जागेश्वर महतो उर्फ भट्टू महतो के रूप में हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक शंकर महतो आज अपने घर से अंगार घाट स्टेशन आया और चलती ट्रेन में चढ़ने लगा जहां उसका पैर फिसल गया और वह पटरी पर गिर गया तथा ट्रेन के चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इधर जानकारी मिलने पर मृतक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। इधर जानकारी मिलने पर जीआरपी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया। इधर शंकर महतो की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया, सभी का रो रोकर हाल बुरा बना हुआ है।