समस्तीपुर: नगर निगम क्षेत्र के हरपुर एलौथ वार्ड संख्या 45 में सफाई व्यवस्था की लचर स्थिति को लेकर स्थानीय निवासी मुकेश कुमार ने मुख्यमंत्री, नगर विकास विभाग, जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने अपने आवेदन में नगर निगम की अनियमितताओं और सफाई एजेंसियों की लापरवाही को उजागर करते हुए व्यवस्था में सुधार की मांग की है।
“सिर्फ कागजों पर खर्च हो रहा लाखों रुपये का बजट”
मुकेश कुमार का आरोप है कि नगर निगम के गठन के बाद से ही सफाई के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। सफाई कर्मी महीने में महज 2-3 बार ही आते हैं और खाना-पूर्ति कर चले जाते हैं। जबकि एजेंसियों को हर दिन सफाई कार्य के लिए लाखों रुपये दिए जाते हैं।
गंदगी और जलजमाव से मच्छरों का आतंक:
उन्होंने अपने पत्र में वार्ड 45 समेत पूरे नगर निगम क्षेत्र में गंदगी और जलजमाव से मच्छरों के आतंक की समस्या को भी उठाया है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक क्षेत्रों के कारखानों का गंदा पानी सीधे जमुआरी नदी में प्रवाहित किया जाता है, जिससे मच्छरों की समस्या विकराल हो गई है।
“अधिकारियों की कॉलोनी में फॉगिंग, बाकी शहर उपेक्षित”
मुकेश कुमार ने कहा कि नगर निगम द्वारा अधिकारियों की कॉलोनी में हर शाम फॉगिंग मशीन चलाई जाती है, लेकिन अन्य वार्डों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। मच्छरों के प्रकोप से आम जनता बेहाल है, लेकिन प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।
प्रशासन से जल्द कार्रवाई की मांग:
उन्होंने सीएम और संबंधित अधिकारियों से नगर निगम की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने, जिम्मेदार एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई करने और पूरे शहर में फॉगिंग अभियान चलाने की मांग की है।