इंद्री(सुनील शर्मा)
संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में संत गुरु रविदास सभा इंद्री द्वारा कस्बे में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई । इस शोभायात्रा में संत गुरु रविदास जी की झांकियां, बैंड बाजे व शोभायात्रा की अगुवाई कर रहे पंच प्यारे शोभा यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे । सभा प्रधान मास्टर बलराज चहल ने बताया कि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में कस्बे में पिछले 11 दिनों से सुबह प्रभात फेरी निकाली जा रही थी । मंगलवार को कस्बे में एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई । इस दौरान लोगों ने जगह – जगह गुरु का लंगर लगाकर शोभायात्रा का स्वागत किया । उन्होंने बताया कि बुधवार को सुबह 9 बजे हवन यज्ञ, दोपहर 12 बजे से गुरु का लंगर चलेगा । इस मौके सभा सदस्य संजीव कुमार, प्रवीण कुमार, सतपाल जास्ट, भारत भूषण, राकेश सरोहा, बलदेव सिंह, रामेश्वरदास, अविलाश, ओमप्रकाश व विजयपाल सहित काफी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे शामिल रहे ।
संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती के उपलक्ष्य में संत गुरु रविदास सभा इंद्री द्वारा कस्बे में निकाली गई एक विशाल शोभायात्रा
![](https://www.thenews15.in/wp-content/uploads/2025/02/WhatsApp-Image-2025-02-11-at-7.59.58-PM-1-1024x461.jpeg)