The News15

कलश यात्रा के साथ भव्य झांकी निकाली गई

Spread the love

 भागलपुर। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत बलाहा ग्राम में माघी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कलश यात्रा के साथ भव्य झांकी निकाली गई। परंपरागत रूप से प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली इस रामधुन आयोजन ग्राम वासियों के सामूहिक प्रयास से किया जा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत में पंडितों के मंत्र उच्चारण के साथ महिलाओं और पुरुषों ने गंगा घाट से पवित्र जल भरकर देवी देवताओं के आठ जोड़ी झांकी के साथ कलश यात्रा निकाली। तत्पश्चात कलश को वापस गंगा घाट पर लाकर विधिवत स्थापित किया गया। कलश यात्रा में बलहा ग्राम की महिलाओं और अन्य ग्राम वासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में संपूर्ण ग्रामवासी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे यह आयोजन धार्मिक चेतना के साथ-साथ सामुदायिक एकता का भी प्रतीक बन गया है।