भोजपुर/आरा : आरा शहर में जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती के अवसर पर श्रद्धा और भक्ति से ओत-प्रोत भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ श्री शांतिनाथ जैन मंदिर से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
इस पावन अवसर पर श्री मैना सुंदर भवन ट्रस्ट द्वारा शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए ठंडा पेय पदार्थ की व्यवस्था की गई थी। भगवान महावीर के संदेशों से जुड़े भजनों और गीतों पर श्रद्धालु झूमते रहे और पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
धर्मशाला प्रभारी दीपक प्रकाश जैन ने बताया कि भगवान महावीर स्वामी के दो प्रमुख संदेश “जियो और जीने दो” तथा “अहिंसा परमो धर्म” आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं को भजनों के माध्यम से भगवान महावीर के उपदेशों की महत्ता समझाई।
रथ यात्रा के दौरान भगवान की झांकी सजाई गई थी, जिस पर सजे इंद्र और इंद्राणी की आरती की जा रही थी। रथ को सिद्ध विजय जैन, अरिहंत विजय जैन, बिभू जैन सहित कई श्रद्धालु खींच रहे थे। शोभायात्रा में बैंड-बाजे, घोड़े और ऊँट भी आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा के दौरान आरा की गलियां भगवान महावीर के जयकारों और भक्ति रस से गूंज उठीं।
Leave a Reply