
-151 कन्याओं ने लिया भाग
-बाबा केवल महाराज की पूजा को लेकर तैयारी चरम पर
-बलि चढ़ाने की सदियों पुरानी परंपरा निभाई जाएगी
मुजफ्फरपुर/बंदरा।संवाददाता।
रामनवमी के अवसर पर रविवार को सकरी मन स्थित बाबा अमरसिंह स्थान में बाबा केवल महाराज की पूजा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। पूजा समिति की ओर से आयोजित इस शोभायात्रा में कुल 151 कन्याओं ने भाग लिया।
शोभायात्रा यज्ञ स्थल से आरंभ होकर सकरी मन, भराव होते हुए बागमती नदी के कनौजर घाट तक पहुंची। वहां वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पंडित अनिल मिश्रा ने पूजा-अर्चना कराई और कन्याओं से विधिपूर्वक ज़लबोझी करवाई गई। गाजे-बाजे और जयकारे के बीच शोभायात्रा पुनः यज्ञ स्थल लौटी।
पूजा समिति के सदस्य नारायण सहनी ने बताया कि बीते कई वर्षों से रामनवमी के दिन यह आयोजन होता आ रहा है। देर शाम नेवतन पूजा और सोमवार सुबह बाबा अमरसिंह को दूध और गेरूआ तथा मां कमला को खोईंच अर्पित किया जाएगा।
इसके साथ ही सोमवार को दोपहर में बाबा केवल महाराज की पूजा के दौरान सैकड़ों बकरों की बलि भी दी जाएगी। ग्रामीणों के अनुसार, यह परंपरा मन्नत पूरी होने पर निभाई जाती है और इसका इतिहास कई दशकों पुराना है।
इस आयोजन में सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से गोविंद सहनी, त्रिभुवन सहनी, श्रीचरण सहनी, विनोद सहनी, रोहित कुमार, राजा कुमार, कुंदन कुमार, राजा सहनी, मुकेश कुमार समेत कई लोग शामिल रहे।