कांग्रेस प्रभारी ने कहा- पांच वर्षों में यूपी में 16.5 लाख युवाओं ने खो दी नौकरी
द न्यूज 15
नई दिल्ली । कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर हो रही है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर योगी आदित्यनाथ सरकार घेरा है। एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले पांच वर्षों में 16.5 लाख युवाओं ने अपनी नौकरी खो दी और चार करोड़ लोगों ने नौकरी की उम्मीद छोड़ दी। उन्होंने युवाओं से आगामी विधानसभा चुनावों में इस मुद्दे पर सरकार को कड़ा जवाब देने का आह्वान किया। भाजपा से निष्कासित हरक सिंह रावत को लेकर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि अगर वह (हरक सिंह) कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अपनी गलती स्वीकार करेंगे, तो हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। वहीं इस पर हरक सिंह ने कहा कि मेरी आज सुबह बातचीत हुई है वे (हरीश रावत) आगे बताएंगे कि क्या होगा।
उन्होंने कहा कि वे मेरे बड़े भाई हैं, मैं अपने बड़े भाई से 100 बार भी माफी मांग सकता हूं। कांग्रेस पार्टी का अपना निर्णय है। 2016 में परिस्थितियां अलग थीं। वहीं दूसरी तरफ पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को अपनी तरफ से सीएम कैंडिडेट की घोषणा कर दी है। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तरफ से भगवंत मान सीएम पद का चेहरा होंगे। गौरतलब है कि आगामी 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव होना है। बता दें कि चुनाव आयोग ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख में बदलाव किया है। पंजाब की सभी 117 सीटों पर अब 20 फरवरी को मतदान होंगे। इसके पहले, पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना था।
नई दिल्ली । कांग्रेस लगातार भाजपा पर हमलावर हो रही है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में रोजगार और शिक्षा के मुद्दों पर योगी आदित्यनाथ सरकार घेरा है। एक मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि यूपी में पिछले पांच वर्षों में 16.5 लाख युवाओं ने अपनी नौकरी खो दी और चार करोड़ लोगों ने नौकरी की उम्मीद छोड़ दी। उन्होंने युवाओं से आगामी विधानसभा चुनावों में इस मुद्दे पर सरकार को कड़ा जवाब देने का आह्वान किया। भाजपा से निष्कासित हरक सिंह रावत को लेकर उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा कि अगर वह (हरक सिंह) कांग्रेस पार्टी छोड़ने की अपनी गलती स्वीकार करेंगे, तो हम उनका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। वहीं इस पर हरक सिंह ने कहा कि मेरी आज सुबह बातचीत हुई है वे (हरीश रावत) आगे बताएंगे कि क्या होगा।
उन्होंने कहा कि वे मेरे बड़े भाई हैं, मैं अपने बड़े भाई से 100 बार भी माफी मांग सकता हूं। कांग्रेस पार्टी का अपना निर्णय है। 2016 में परिस्थितियां अलग थीं। वहीं दूसरी तरफ पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को अपनी तरफ से सीएम कैंडिडेट की घोषणा कर दी है। बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तरफ से भगवंत मान सीएम पद का चेहरा होंगे। गौरतलब है कि आगामी 20 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव होना है। बता दें कि चुनाव आयोग ने पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख में बदलाव किया है। पंजाब की सभी 117 सीटों पर अब 20 फरवरी को मतदान होंगे। इसके पहले, पंजाब में 14 फरवरी को मतदान होना था।