
गाजियाबाद। गाजियाबाद में सिपाही सौरभ देशवाल की हत्या के मामले में दो आरोपियों के एनकाउंटर की कोई पुष्ट जानकारी उपलब्ध नहीं है। 26 मई 2025 को, नोएडा पुलिस ने मसूरी थाना क्षेत्र के नहाल गांव में कुख्यात अपराधी कादिर उर्फ मंटर को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की थी। इस दौरान कादिर के साथियों और परिजनों ने पुलिस पर पथराव और फायरिंग की, जिसमें सिपाही सौरभ देशवाल सिर में गोली लगने से शहीद हो गए।
पुलिस ने कादिर को गिरफ्तार कर लिया है, जिसके खिलाफ लूट, रंगदारी और हथियारों की तस्करी जैसे 24 से अधिक मामले दर्ज हैं। हालांकि, इस घटना के बाद दो अन्य आरोपियों के एनकाउंटर की कोई खबर विश्वसनीय स्रोतों में नहीं मिली। पुलिस ने मामले में शामिल अन्य संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है और सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है।