
राकेश जाखेटिया
एक भारत – श्रेष्ठ भारत – स्वस्थ भारत की कल्पना लिए विश्व प्रसिद्ध डॉ. अनिल राघव जी ने होम्योपैथिक चिकित्सा के माध्यम से सेवा का व्रत लिया हुआ है। आपने आज सेंट्रल पार्क कौशांबी में होम्योपैथिक चिकित्सा कैंप को संबोधित किया। जिसमें आपने आध्यात्मिक और धार्मिकता से जोड़ कर स्वस्थ रहने की अनेकों विधियों पर प्रकाश डाला । हमें अपनी दिनचर्या कैसी रखनी चाहिए , कैसा खान पीन होना चाहिए तथा अपने वातावरण को कैसे स्वास्थ रखें आदि अनेकों विषयों पर अपने विचार रखें ।
उपस्थित पार्क प्रेमियों ने डॉक्टर साहब से सीधा जनसंवाद किया । जिसने उपस्थित जनमानस का दिल जीत लिया। आप ने सुख और आनंद का अंतर बताते हुए बताया कि सुख धन से व्यवस्थित किया जा सकता है जबकि आनंद दिल से अनुभव किया जाता है तथा स्वस्थ जीवन की शैली में ओम शब्द के उच्चारण का प्रभाव बताया ।
कार्यक्रम का आयोजन पूर्व पार्षद , संरक्षक – उद्योग व्यापार मंडल साहिबाबाद विधानसभा के नेतृत्व में किया गया था । आपने श्रीमद् भागवत गीता एवं फूलों का गुलदस्ता डॉ राघव को स्मृति चिन्ह के रूप में भेंट किया तथा गरिमामय उपस्थित पार्क प्रेमियों का आभार व्यक्त किया ।
मुख्य अतिथि क्षेत्रीय समाजसेवी सुनील गांधी जी का पुष्पों द्वारा स्वागत किया गया । विशिष्ट अतिथि राकेश जाखेटिया वरिष्ठ पत्रकार , चिंतक एवं विचारक ने अपने संक्षिप्त एवं सारगर्भित शब्दों में डॉ राघव एवं मनोज गोयल जी का आभार व्यक्त किया तथा आपने बताया कि सुख और आनंद का अन्तर , खानपान के लिए राम रसोई का भाव , ओम शब्द का उच्चारण आदि अनेकों भाव जीवन शैली में बदलाव के लिए आज यहां से उपहार स्वरुप लेकर जा रहा हूं । आपने कौशांबी पार्क में चल रही गैर राजनीतिक चर्चित पप्पू चौपाल का संक्षिप्त परिचय कराया । जिसका लक्ष्य खुशियों का खजाना लूटाना है । जहां निशुल्क खेलकूद , गीत-संगीत संगीत एवं संवाद गोष्ठियां का आयोजन होता रहता है । कार्यक्रम के उपरांत डॉक्टर साहब ने अपने हाथों से निशुल्क होम्योपैथिक की दवा पिलाई । कारवा के अध्यक्ष अजीत सिंह एवं महामंत्री विनय माहेश्वरी, सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट के सी कौशिक , दीपक गुप्ता, पप्पू चौपाल से मनीष जैन , गौरव वर्मा , व्यापारी राधा रमन बंसल आदि अनेको गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लेकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।