
नई दिल्ली। पाक जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई ज्योति मल्होत्रा के बारे में बता चल रहा है कि उनकी लाइफ काफी ग्लैमरस थी। वह हिसार में कम और दिल्ली में ज्यादा रहती थी। 12वीं पास करने के बाद वह पैसा कमाने में लग गई थीं। वह रिसेप्शनिस्ट भी रहीं, शिक्षिका भी रहीं, यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर भी बनी। यूटूबर बनने के बाद वह ग्लैमरस में ऐसी डूबी कि गलत रास्ता पकड़ लिया।
दरअसल हरियाणा के हिसार की रहने वाली ज्योति मल्होत्रा का रहन-सहन उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल और वास्तविक जीवन में काफी भिन्न था। उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब चैनल (@travelwithjo1) पर वह एक ग्लैमरस और लग्जरी लाइफ जीने वाली महिला के रूप में नजर आती थीं। वह फर्स्ट क्लास में उड़ान भरती, महंगे होटलों में ठहरती, और महंगे रेस्तरां में खाना खाती थीं। उनके वीडियो में पाकिस्तान, नेपाल, चीन, भूटान, थाईलैंड, और इंडोनेशिया जैसे देशों की यात्राएं दिखाई गईं, जहां वह लाहौर के अनारकली बाजार, कटास राज मंदिर जैसे स्थानों को प्रमोट करती थीं। उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स में लग्जरी गाड़ियां, बड़े लोगों के साथ मुलाकातें, और महंगी ज्वेलरी की झलक दिखती थी।
हालांकि वास्तविक जीवन में ज्योति का रहन-सहन साधारण था। वह हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी में अपने पिता हरीश मल्होत्रा के साथ 58 गज के छोटे से मकान में रहती थीं। उनके पिता फर्नीचर पेंट करने का काम करते थे और परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य थी। ज्योति ज्यादातर समय दिल्ली में बिताती थीं और हिसार कम आती थीं।
पड़ोसियों के अनुसार वह घर पर कम दिखती थीं और ज्यादातर समय ब्लॉगिंग में व्यस्त रहती थीं। उनके पिता ने बताया कि ज्योति ने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़कर नौकरी शुरू की थी, पहले कोचिंग इंस्टीट्यूट में रिसेप्शनिस्ट के रूप में, फिर निजी स्कूल और ऑफिस में काम किया। पैसों की चाहत ने उन्हें ट्रैवल ब्लॉगिंग की ओर मोड़ा, जिसके बाद उनकी जिंदगी ने विवादास्पद मोड़ लिया।
ज्योति की गिरफ्तारी (17 मई 2025) के बाद, उनके पिता ने दावा किया कि वह बेकसूर हैं और केवल घूमने के लिए विदेश गई थीं। उनके घर के हालात और सोशल मीडिया की चमकदार छवि में स्पष्ट अंतर था, जो उनकी जिंदगी की जटिलता को दर्शाता है।